पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन scheme RD (Recurring Deposit):
§
पोस्ट ऑफिस में आप रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट को 10Rs
से ओपन कर
सकते हो और Maximum की कोई भी सीमा नहीं है मैक्सिमम
आप कितना भी Amount इस अकाउंट के अंतर्गत जमा करा सकते हैं
§
इस खाते को नगद या चेक के द्वारा ओपन किया जा सकता है.
§
इस खाते को कोई भी ओपन कर सकता है इसमें उम्र की ऐसी कोई सीमा
नहीं है छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस Account को ओपन करा सकते हैं.
§
पोस्ट ऑफिस में इस अकाउंट को आप 5 साल तक के लिए ओपन करा सकते हैं
और अगर 5 साल का
मैच्योरिटी पूरा हो जाता है तो 5 साल के लिए इस को और बढ़ाया जा सकता है आप इस अकाउंट को
डायरेक्ट 10 साल के लिए
ओपन नहीं कर सकते
§
इस अकाउंट को आप Postoffice में
एक से
ज्यादा बार भी ओपन करा सकते हैं ऐसी कोई लिमिट नहीं होती कि आप इस अकाउंट को एक ही बार ओपन कर
सकते हैं एक से ज्यादा बार भी इस अकाउंट को ओपन करा सकते हैं.
§ अकाउंट को सिंगल या जॉइंट रूप से
ओपन कर सकते हैं, अगर पहले
से ही हमारा सिंगल अकाउंट है तो बाद में भी हम इसे Joint a/c
में बदलबा सकते हैं.
§ आपने यह अकाउंट 15 तारीख तक ओपन
करवाया है तो आपको अकाउंट में 1 से लेकर 15 तारीख तक पैसा जमा करना होगा लेकिन अगर आपने 15 तारीख के बाद
अकाउंट ओपन करवाया है तब 15 से लेकर 31 तारीख तक आपको इस अकाउंट में पैसा जमा करना
होगा अगर किसी कारणवश आप समय पर अकाउंट में पैसा जमा नहीं कर पाते हैं तब आप इसमें 1% की पेनल्टी के साथ
अमाउंट को जमा करा सकते हैं .
§ अगर आप रेगुलर ली 4 महीने तक अकाउंट
में पैसा जमा नहीं करते हैं तो हो सकता है आपका अकाउंट बंद हो जाए तो अगर आप इस
अकाउंट को सही तरह से संचालित करेंगे तो इन सभी प्रॉब्लम से बचे रहेंगे.
§ अब बात करते हैं इंटरेस्ट रेट की तो पिछले साल
के मुकाबले इस साल यानी 1 जनवरी 2018
से इसके इंटरेस्ट रेट में कमी की गई है 1जनवरी 2018 से इस में मिलने
वाला ब्याज कि दर 6.
9% तय की गई है जबकि उससे पहले saal यह ब्याज दर 7.1% की थी मतलब अब हमें
6.9% कि दर से ब्याज मिलता है.
§ अगर हम इस अकाउंट में 10 10 रू. करके 5 साल तक जमा करते
हैं तब हमें मैच्योरिटी के बाद 717
रुपए 43 पैसे मिलते हैं.
§ अगर 500रू. पर मंथ के से जमा
करते हैं तो 5 साल बाद हमें 35872 रुपए maturity के बाद मिलेंगे और अगर हम 1000 Rs. पर मंथ के पर मंथ से इस अकाउंट में पैसा जमा
करते हैं तब हमें 5 साल बाद मैच्योरिटी पर 71743 रुपए मिलेंगे
§ अगर 10000 Rs. पर मंथ जमा करेंगे तब हमें 5 साल बाद
मैच्योरिटी पर 717430 रुपए मिल जाते हैं
§ इस अकाउंट का एक फायदा और है अगर maturity से
पहले इस अकाउंट से पैसा विड्रॉल करते हैं तो आप कर सकते हो
इस scheme को विडियो के माध्यम से भी बिस्तृत में जान सकते हैं-
Comments
Post a Comment